वीवो वाई36 – Vivo Y36 में आपको 128GB की रोम, एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम, 50MP+2MP कैमरा और 5000mAh बैटरी देखने को मिलती है।
Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट, 6.64 इंच की IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन, 8GB की रैम और 16MP का सेल्फी कैमरा इस फोन में शामिल किया गया हैं।
अगर आप शानदार परफॉर्मेंस, अच्छी रैम और मस्त कैमरा वाले फोन खरीदना चाहते हैं, तो वीवो वाई36 फोन आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
Vivo Y36 Features And Specifications Information

Display – 6.64 इंच की Full HD वाली IPS LCD स्क्रीन इस फोन में दी गई है। इस डिस्प्ले का स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2388 Pixels का मिल रहा है।
Camera – 50MP+2MP के दो गजब के कैमरों का सेटअप इस फोन में दिया गया है और 16MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा हैं।
RAM And ROM – वीवो वाई36 फोन में शायद 8GB की रैम मिलती है तथा 128GB की रोम मिल रही है।
Processor – वीवो के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 680 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है और एंड्रॉइड 13 का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल रहा है।
Battery – वीवो वाई36 फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलती है और 44W का चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।
Color Options – वीवो का यह शानदार फोन Vibrant Gold और Meteor Black कलर में मिल रहा है।
Also Read –
Vivo Y36 Price In India And Discount Offers
फ्लिपकार्ट पर Vivo Y36 फोन ₹21,999 की कीमत में मिल रहा है, लेकिन अभी इस पर फ्लिपकार्ट आपको 31% का शानदार डिस्काउंट ऑफर दे रहा है।
वीवो वाई36 फोन को अब आप सिर्फ ₹14,999 में खरीद सकते हैं तथा इसके अलावा HDFC, SBI बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड से खरीदने पर ₹750 की बचत और हो जाएगी।
₹13,000 तक की एक्सचेंज वैल्यू अपने पुराने फोन की आप यहां पा सकते हैं।