Vivo Y200 5G – इसमें वीवो ने 16MP का सेल्फी कैमरा, 6.67 इंच की AMOLED डिस्पले स्क्रीन, एंड्रॉयड 13 का ओएस और दो रोम विकल्प प्रदान किया हैं।
वीवो वाई200 5G फोन में 8GB की रैम, 64MP+2MP के रियर कैमरे, Snapdragon 4 Gen 1 चिपसेट और 4800mAh की बैटरी मिलती है।
इस लेख में वीवो वाई200 5G के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, कीमत और भारी छूट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी।
Vivo Y200 5G Features And Specifications Details

Display – इसमें 1080 × 2400 पिक्सल्स की स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाली 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन है। इस डिस्प्ले में वीवो ने 120Hz की रिफ्रेश रेट, 800 nits ब्राइटनेस, 394 PPI डेंसिटी भी दी है।
Camera – 64MP+2MP कैमरा वीवो के इस शानदार फोन में दिए हैं। इसमें फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है।
RAM And ROM – वीवो वाई200 5G फोन में आपको 8GB की रैम मिलने वाली है तथा इसमें 128GB और 256GB की रोम भी मिलती हैं।
Processor – इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम Android 13 का है। इसमें Qualcomm Snapdragon 4 Gen 1 Octa Core प्रोसेसर मिलता है।
Battery – इस फोन में 4800mAh की पॉवरफुल बैटरी मिलने वाली है और 44W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
Color Options – वीवो वाई200 5G फोन Jungle Green और Desert Gold कलर में मिल रहा है।
Also Read –
Vivo Y200 5G Price And Discount Offers Details
Vivo Y200 5G फोन का 8+128 वाला वेरिएंट ₹27,999 में और 8+256GB वाला वेरिएंट ₹28,999 में मिलता है।
क्योंकी अभी इस फोन पर फ्लिपकार्ट अभी 21% और 17% का डिस्काउंट ऑफर दे रहा है, इसलिए इस फोन को केवल ₹21,999 और ₹23,999 में खरीदा जा सकता है।
HDFC और SBI बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से इस फोन को पर्चेज करने पर आप ₹1,500 का डिस्काउंट और पा सकते हैं।
₹20,000 से अधिक तक की एक्सचेंज वैल्यू अपने पुराने फोन की पा सकते हैं।