Vivo X Fold 3 Review In Hindi | Vivo X Fold 3 A Smartphone Powerhouse With Amazing Features

Vivo X Fold 3 – 8K वीडियो रिकॉर्डिंग वाला कैमरा, 2200 x 2480 Pixels का रिजॉल्यूशन, 5500 एमएएच की बैटरी और 12GB और 16GB की रैम वीवो के इस अपकमिंग फोन में दी जा सकती हैं।

Vivo X Fold 3

Foldable LTPO AMOLED डिस्प्ले वाले इस आने वाले फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा, 50M+50MP+50MP के तीन अच्छे रियर कैमरे भी हो सकते हैं।

यदि आप X Fold 3 फोन खरीदना चाहते हैं, तो इस लेख में फोन की अवैलेबलिटी, कीमत, फीचर्स और अन्य विवरणों की जानकारी शामिल है।

Vivo X Fold 3 Features And Specifications

Vivo X Fold 3

Display – 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 4500 nits की पीक ब्राइटनेस और 2200 x 2480 पिक्सल का स्क्रीन रेजोल्यूशन इस 1B कलर वाली 6.53 इंच की Foldable LTPO AMOLED डिस्पले में मिल सकता हैं।

Camera – वीवो X Fold 3 में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग और OIS के साथ 50MP+50MP+50MP का रियर कैमरा मिल सकता हैं। 32MP फ्रंट कैमरा और 32MP का कवर कैमरा भी दिया जा सकता है।

RAM And ROM – Vivo X Fold 3 में शायद 12GB और 16GB की रैम तथा 256GB, 512GB और 1TB तक की रोम मेमोरी हो सकती है।

Processor – Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन में ओएस शायद एंड्रॉइड 14 हो सकता है। इस उत्कृष्ट फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen2 ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है।

Battery – Vivo X Fold 3 स्मार्टफोन की बैटरी 5500mAh की हो सकती है, जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिल सकती है। 

Color Options – वीवो X Fold 3 फोन ब्लैक और व्हाइट रंगों में शायद उपलब्ध हो सकता है।

Vivo X Fold 3 Price In India And Discount Offers

वीवो के Vivo X Fold 3 फोन की शायद ₹80,790 से लेकर ₹1 लाख या अधिक तक की कीमत भारत में हो सकती है।

इस फोन की सटीक कीमत, सभी फीचर्स, डिस्काउंट की सही जानकारी भी इस फोन के भारत में आने के बाद मालूम होगी।

Leave a comment