64MP कैमरा, 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाला Samsung का धाकड़ स्मार्टफोन खरीदें अब खास ऑफर के साथ

सैमसंग कंपनी ने एक नया स्मार्टफोन Samsung galaxy s21 लॉन्च किया है। इस फोन में वायरलेस चार्जिंग, जीपीएस, ब्लूटूथ का फीचर दिया गया है, साथ ही फोन के डिस्प्ले में कई तरह का गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन मौजूद है। 

Samsung galaxy s21

सैमसंग के इस स्मार्टफोन का वजन 171.00 ग्राम और डाइमेंशन 151.70 × 71.20 × 7.90mm है, जिसमें ip68 रेटिंग दी गई है, जो डस्ट और वाटर से फोन को सुरक्षित रखता है।

तो आइए इस लेख में Samsung galaxy s21 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

Samsung galaxy s21 Smartphone Features And Specification

Samsung galaxy s21

Camera – सैमसंग गैलेक्सी s21 स्मार्टफोन के फ्रंट साइड में 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है तथा रियर साइड में 64MP+12MP+12MP का ट्रिपल कैमरा मौजूद है।

Display – इस स्मार्टफोन की पिक्सल डेंसिटी 421 तथा आस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है, जिसका डिस्प्ले साइज 6.20 इंच तथा पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 का है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी s21 स्मार्टफोन में 8GB का रैम दिया गया है तथा 128 जीबी और 256 जीबी का दो स्टोरेज वेरिएंट मौजूद है।

Processor – इस स्मार्टफोन में सैमसंग एक्सीनॉस 2100 प्रोसेसर मॉडल का इस्तेमाल किया गया है, जो One UI 3.1 पर बेस्ड है।

Battery – सैमसंग गैलेक्सी s21 स्मार्टफोन में प्रॉपराइट्री फास्ट चार्जिंग के साथ 4000mAh की बैटरी क्षमता दी गई है।

Colour Option – Samsung galaxy s21 स्मार्टफोन Phantom Gray कलर ऑप्शन में मौजूद है।

Samsung galaxy s21 Smartphone Price Details

सैमसंग गैलेक्सी s21 स्मार्टफोन को 14 जनवरी 2021 को लांच किया गया था। इस फोन की शुरुआती कीमत 45,999 रुपए है, जबकि टॉप वैरियंट मॉडल वाले स्मार्टफोन की कीमत 69,999 रुपए है, फिलहाल यह फोन अमेजॉन पर आउट ऑफ स्टॉक चल रहा है। 

Leave a comment