OnePlus Nord CE 4 Review In Hindi | OnePlus Nord CE 4 A Mid-Range Powerhouse With Amazing Features

Oneplus Nord CE 4 – OnePlus Nord CE4 में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्पले, 128GB/256GB की रोम, 8GB की रैम और 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

OnePlus Nord CE 4

यह फोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, 5000mAh की बैटरी, 50MP+8MP के कैमरा, Snapdragon 7 Gen3 के चिपसेट के साथ आता है। 

आप OnePlus का यह OnePlus Nord CE 4 फोन ले सकते हैं, लेकिन पहले इसके सभी फीचर्स, कीमत और अन्य विवरणों को जान लें।

OnePlus Nord CE 4 Features And Specifications Information

obilewalebhaiya.org

Display – OnePlus Nord CE 4 की 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले में 1100 nits की पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट, 1080 × 2412 पिक्सल्स का रिजॉल्यूशन, 394 PPI डेंसिटी मिलती है।

Camera – इस फोन में 4K वीडियो रिकॉर्डिंग, OIS और 50MP, 8MP के मस्त कैमरे दिए गए हैं। इस फोन में 16MP का सेल्फी कैमरा भी बढ़िया दिया गया है।

RAM And ROM – OnePlus Nord CE 4 में 8GB की रैम है। इसके अलावा, इस फोन में 128GB/256GB की रोम मेमोरी है।

Processor – Android 14 सिस्टम वाले इस फोन में Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 Octa Core प्रोसेसर दिया गया है।

Battery – इस फोन में 100W की फास्ट चार्जिंग के साथ 5500mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की गई है।

Color Options – यह शानदार फोन आपको Dark Chrome और Celadon Marble कलर में मिल रहा है। 

OnePlus Nord CE 4 Price In India And Discount Information 

अमेजन पर OnePlus Nord CE 4 का 8+128GB वाला वेरिएंट ₹24,999 में तथा 8+256GB वाला वेरिएंट ₹26,999 में मिल रहा है।  

अभी अमेजन की ओर से इस फोन पर कोई छूट नहीं दी जा रही है, लेकिन अन्य ऑफर अभी भी उपलब्ध है। 

अगर आप ICICI Bank, HDFC Bank, OneCard के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को लेते है, तो आप ₹1,500 का तुरंत डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है।

यदि आप ओल्ड फोन एक्सचेंज करने के सोच रहे है, तो यहां पर ₹15,000 तक उसकी कीमत पा सकते हैं।

Leave a comment