IQOO 12 Pro – इस शानदार फोन में आपको 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन, एंड्रॉयड 14 का ओएस, 16GB की रैम और 16MP का सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
इसमें आपको शायद 50MP+64MP+50MP का रियर कैमरा, 5100mAh की पॉवरफुल बैटरी और तीन कलर कलर वेरिएंट मिल सकते है।
इस लेख में IQOO 12 Pro के सभी शानदार फीचर्स, भारत में कीमत और डिस्काउंट आदि पर चर्चा की जाएगी, जिससे आप इस फोन को खरीदने का निर्णय ले सकते हैं।
IQOO 12 Pro Features And Specifications Information

Display – इस LTPO AMOLED डिस्प्ले में 144Hz रिफ्रेश रेट और 1440 × 3200 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन मिल सकता है। यह 6.78 इंच की स्क्रीन 1600 nits (HBM) और 3000 nits (Peak) ब्राइटनेस के साथ आ सकती है।
Camera – इसमें 50MP, 64MP और 50MP तीन कैमरों का सेटअप मिल सकता है, जो OIS के साथ 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकता है। 16MP का सेल्फी कैमरा भी इसमें अच्छा हो सकता है।
RAM And ROM – IQOO 12 Pro में 16GB की रैम मिल सकती है। 256GB, 512GB और 1TB भी रोम में यह फोन उपलब्ध मिल सकता हैं।
Processor – इस फोन में Qualcomm SM8650-AB Snapdragon 8 Gen 3 Octa Core प्रोसेसर और एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है।
Battery – 120 वाट वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट वाली 5100 mAh की बैटरी इस फोन में मिल सकती है।
Color Options – Black, Red और White कलर में यह फोन मिल सकता है।
Also Read –
IQOO 12 Pro Price In India And Discount Details
IQOO 12 Pro फोन की कीमत भारत में शायद ₹58,090 तक हो सकती है, इस फोन की कीमत की सही जानकारी बाद में पता चलेगी।
यह शानदार फोन अभी तक उपलब्ध नहीं हुआ है, इस फोन के अवैलेबल होने के बाद इसे सटीक कीमत और सही डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है।