Infinix Note 40 – Infinix का यह फोन 6.78 इंच की एमोलेड डिस्प्ले, एंड्रॉयड 14 के ऑपरेटिंग सिस्टम, 8GB की रैम आदि के साथ मिल सकता है।
इसमें 256GB की रोम, 108MP+2MP+AI के तीन तगड़े फोटो लेने वाले कैमरे, 1300 nits की ब्राइटनेस, 5000mAh कैपेसिटी की बैटरी तथा दो कलर वेरिएंट मिल सकते है।
इस लेख में इंफीनिक्स नोट 40 फोन की कीमत, सारे फीचर्स, परफॉर्मेंस आदि की पूरी जानकारी दी जाने वाली है।
Infinix Note 40 Features And Specifications

Display – इसमें 393 पीपीआई डेंसिटी की 6.78 इंच बड़ी साइज की AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन 1080 × 2436 पिक्सल्स स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आ सकती हैं। यह स्क्रीन 1300 nits की ब्राइटनेस के साथ मिल सकती है।
Camera – इस फोन में 108MP+2MP+AI का रियर कैमरा मिल सकता है। Infinix Note 40 में 32MP का वाइड सेल्फी कैमरा 1080p@30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सहित मिल सकता है।
RAM And ROM – इस Infinix Note 40 स्मार्टफोन में 256GB की रोम मेमोरी और 8GB की रैम भी शायद मिल जाती हैं।
Processor – इसमें मीडियाटेक हेलियो G99 अल्टीमेट ऑक्टा कोर प्रोसेसर मिल सकता है, इस फोन में आपको एंड्रॉयड 14 का ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है।
Battery – इंफीनिक्स नोट 40 में 45W की वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी प्रदान की जा सकती है।
Color Options – इंफीनिक्स नोट 40 फोन Titan Gold और Obsidian Black इन दो शानदार रंगो में मिल सकता है।
इसे भी पढ़ें –
Infinix Note 40 Price And Discount Offers Details
Infinix के इस शानदार फोन की कीमत भारत में लगभग ₹16,590 से लेकर ₹20,500 तक हो सकती है।
अभी इस लेख में आपने इस फोन के संभावित फीचर्स, अनुमानित कीमत आदि के बारे में जानकारी जानी है। Infinix Note 40 के भारत में आने के बाद आपको इस फोन पर डिस्काउंट भी मिल जाएगा।