OnePlus 8 – One Plus 8 फोन में एंड्रॉयड 10 का ओएस, 6.55 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले और 128GB/256GB की रोम मेमोरी प्रदान की गई है।
इस One Plus 8 स्मार्टफोन में 48MP+2MP+16MP के तीन कैमरे, 4300mAh की बड़ी बैटरी, 6GB/8GB/12GB की रैम और 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
One Plus 8 स्मार्टफोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और मूल्य का विवरण नीचे दिए गए लेख में दिया गया है।
OnePlus 8 Features And Specifications Details

Display – 1080 x 2400 पिक्सल की स्क्रीन रिजॉल्यूशन वाले One Plus 8 में 6.55 इंच का Fluid AMOLED डिस्प्ले है। 402 PPI डेंसिटी का यह डिस्प्ले 3D Corning Gorilla Glass के साथ आता है।
Camera – One Plus 8 में OIS और EIS के साथ 48MP+2MP+16MP रियर कैमरा मिलता है, साथ ही 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।
RAM And ROM – One Plus 8 में 6GB, 8GB और 12GB की रैम तथा 128GB और 256GB की रोम मिल जाती है।
Processor – One Plus 8 फोन में Qualcomm Snapdragon 865 5G Octa Core प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 के ओएस पर काम करता है।
Battery – One Plus 8 स्मार्टफोन में बड़ी 4300mAh की बैटरी भी ठीक दी गई है।
Color Options – Glacial Green, Interstellar Glow और Onyx Black रंगों में OnePlus 8 फोन उपलब्ध मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें –
- 120Hz डिस्प्ले, 100W फास्ट चार्जिंग – Vivo V26 Pro स्मार्टफोन का नया बादशाह?
- Realme C53: कम कीमत में 108MP कैमरा और दमदार बैटरी वाला धाकड़ स्मार्टफोन
OnePlus 8 Price And Discount Offers Information
फ्लिपकार्ट पर इस OnePlus 8 फोन का 6+128GB वाला वेरिएंट ₹39,999 में, 8+128GB वाला वेरिएंट ₹44,999 में तथा 12+256GB वाला वेरिएंट ₹49,999 में मिलता है।
One Plus 8 फोन के तीनों वेरिएंट पर अभी 25%, 22% और 34% का बढ़िया डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।
One Plus 8 के तीनों वेरिएंट को क्रमशः ₹29,759 में, ₹34,890 में और ₹32,990 में खरीद सकते हैं।
एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से OnePlus 8 फोन को खरीदने पर आपके ₹2,100 बच सकते है।