32MP फ्रंट कैमरा और 256GB स्टोरेज वाला धांसू 5G स्मार्टफोन किया Samsung ने लॉन्च, जाने सभी फीचर्स और कीमत

सैमसंग कंपनी ने भारत में एक प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन Samsung galaxy s21 fe लॉन्च किया है। इस फोन का ओरिजिनल मॉडल साल 2022 में लॉन्च किया गया था और अब इसका अपडेटेड वर्जन लॉन्च हुआ है, जिसमें क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 888 का चिपसेट दिया गया है।

Samsung galaxy s21 fe

सैमसंग के इस नए अपडेटेड स्मार्टफोन में डायनेमिक डिस्प्ले दी गई है, साथ ही फोन में रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा उपलब्ध है। फोन का डाइमेंशन 155.70 × 74.50 × 7.90mm है।

तो आइए इस लेख में Samsung galaxy s21 fe स्मार्टफोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार पूर्वक जानते हैं।

Samsung galaxy s21 fe Smartphone Features And Specification

Samsung galaxy s21 fe

Camera – सैमसंग गैलेक्सी s21 fe स्मार्टफोन में फ्रंट फेसिंग कैमरा 32 मेगापिक्सल का है तथा रियर साइड में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा तथा 12 मेगापिक्सल का Ultra Wide कैमरा मौजूद है।

Display – इस स्मार्टफोन में फुल एचडी प्लस डायनेमिक डिस्प्ले दी गई है, जो 6.4 इंच की है और इसकी रिफ्रेश रेट क्षमता 120 हर्ट्ज की है।

RAM And ROM – सैमसंग गैलेक्सी s21 fe स्मार्टफोन 8GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।

Processor – सैमसंग कंपनी ने इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट का नया मॉडल दिया है तथा फोन में वायरलेस डेक्स की भी सुविधा उपलब्ध है।

Battery – सैमसंग गैलेक्सी s21 fe स्मार्टफोन में 25 वॉट वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी मौजूद है।

Colour Option – Samsung galaxy s21 fe स्मार्टफोन Olive, Graphite, Lavender, White कलर ऑप्शन में मौजूद है।

Samsung galaxy s21 fe Smartphone Price Details

Samsung galaxy s21 fe स्मार्टफोन की कीमत 74,999 रुपए है, लेकिन मौजूदा समय में फ्लिपकार्ट पर इस फोन पर 46% का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे आप इस फोन को 39,999 रुपए में खरीद सकते हैं।

Leave a comment